पुलिस की सफलता जुआ खेल रहे सात जुआरी को किया गिरफ्तार – NewsKranti

पुलिस की सफलता जुआ खेल रहे सात जुआरी को किया गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

गुना :- जिले के बमोरी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खडेला
के खेत में जुआ खेलते 7 जुआरी पुलिस के शिकंजे में आ गए जिन से पुलिस ने ताश की गड्डी एवं 32 हजार 700 रुपए नगद बरामद किए ।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:00 से 7:00 के बीच बमोरी थाना प्रभारी फाइटर के नाम से मशहूर भागीरथ शाक्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के ग्राम खड़ेला के एक खेत में जुए का खेल चल रहा है।

जिसके बाद थाना प्रभारी भागीरथ शाक्य ने गस्त से लौट के आ रहे। पुलिस वाहन को इस बात की सूचना दी सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा के साथ आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, जितेंद्र चौहान ,पंजाब गुर्जर ,नवल किशोर, नवनीत जाट, सचिन कुमार एवं सैनिक सोनू रघुवंशी द्वारा जुआरियों पर दबिश दी गई।

- Advertisement -

पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई परंतु भारी मशक्कत करने के बाद 7 जुआरियों को पकड़ लिया गया एवं उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 32 हजार 700 रुपए नगद बरामद कर जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

Share This Article