रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से पेयजल टंकी का निर्माण कराकर पंचायत को किया सुपुर्द - NewsKranti

रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से पेयजल टंकी का निर्माण कराकर पंचायत को किया सुपुर्द

admin
By
admin
1 Min Read

बूंदी (राजस्थान) रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम बालापुरा मे नवनिर्मित पेयजल टंकी को प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष शर्मा ने ग्राम पंचायत सिसोला सरपंच को हस्तांतरित किया गया, जो कि इस समय सामाजिक दुरी का पालन कर पेयजल प्राप्त करने मे काफ़ी कारगर हो रही है l
बालापुरा मे ग्राम पंचायत ने बैरवा मोहल्ले मे बोरवेल एवं मोटर तो लगा रखी थी लेकिन टंकी नहीं बनी होने के कारण मोहल्ले के 35 परिवारों को पेयजल के लिए लाइट पर निर्भर रहना पड़ता था,

जब लाइट आती तभी पेयजल प्राप्त हो पाता था, जिससे विशेषकर महिलाओ को बड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था l
इसके समाधान के लिए ग्राम पंचायत ने रिलायंस फाउंडेशन का सहयोग लिया एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पेयजल टंकी का निर्माण करा कर , ग्राम पंचायत सरपच धर्मराज मीणा को हस्तांतरित किया गया l साथ ही बैठक कर प्रोजेक्ट मैनेजर ने जल संरक्षण के लिए जागरूकता लाने के लिए गांव का वाटर बजटिंग किया तथा जल उपभोक्ता समिति का गठन किया गया l जो गांव मे पेयजल कार्यों मे सहयोग करेंगी l

राकेश नामा की रिपोर्ट

Share This Article