अलीगढ़ की मानव कल्याण संस्था ‘ द विंग्स ऑफ डिजायर ‘ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जरूरतमंदो तक खाना पहुंचाने की मुहिम प्रारंभ की है । संस्था ने ‘ भूख से आज़ादी ‘ नाम की इस मुहिम के अन्तर्गत लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री समीर शेरवानी ने इस अभियान पर कहा कि ‘ हमारे पूर्वजों ने कितने ही बलिदान देकर देश आज़ाद कराया, पर आज भी बहुत सी बुनियादी समस्याएं हैं, जिन पर काम करना बेहद जरूरी है, और देश के नागरिक होने के नाते हम सबका फर्ज बनता है इन सारी समस्याओं को ख़तम करने का पूरा प्रयास करें, व इस देश के लिए हुए बलिदानों को व्यर्थ ना जानें दें , भूखमरी हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है, तो इस स्वतंत्रता दिवस भूखमरी से निपटने की ये एक छोटी सी पहल है।’
इस अभियान के अन्तर्गत संस्था लगभग 100 परिवारों तक पहुंची, व उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया करवाई। इस मुहिम का आयोजन 15 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक अलीगढ़ की विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा । इस अभियान से जुड़ने हेतु इच्छुक व्यक्ति संस्था के दूरभाष नंबर 7351178606 पर अपना नाम एसएमएस कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि ‘द विंग्स ऑफ डिजायर’ , अलीगढ़ की पहली ऐसी संस्था है जो बिना किसी सरकारी सहायता व राजनीतिक सहयोग के लगातार कोरोना जागरूकता, राशन पहुंचाना, खाद्य सामग्री बांटना, गरीब बच्चों को पढ़ाना, छात्रों की मानसिक समस्याओं हेतु काउंसलिंग कॉल सेंटर बनाना, तथा महत्पूर्ण विषयों पर वेबीनार करवाने जैसे सराहनीय कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर संस्था के सचिव मो.अज़ीम, कोषाध्यक्ष सालिम उस्मानी, मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीम,संयुक्त सचिव अनस, शमीम आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट– नसीम सिद्दीकी