रामपुर(मिलक)। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मिलक पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जालिफ नंगला में हाजी जी के पैट्रोल पम्प के पास चोरी की मोटर साईकिल को बेचने आये 04 अभियुक्तगण मेघराम पुत्र नौबत निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना पटवाई उम्र लगभग-40, ज्वाला प्रसाद पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लाडपुर का मझरा थाना मिलक उम्र लगभग-25, धर्म सिंह पुत्र फकीरचन्द निवासी लालपुर पट्टी थाना पटवाई उम्र लगभग-26, सन्नू पुत्र अख्तर नि0 नई बस्ती अजीतपुर थाना सिविल लाइन उम्र लगभग-50 को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे/निशादेही पर चोरी की 11 मोटर साईकिल, 04 फर्जी आधार कार्ड, 03 फर्जी आरसी, 03 नम्बर प्लेट बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम चारों मिलकर मोटर साईकिलों को रामपुर, मुरादाबाद, रूद्रपुर (उत्तराखण्ड) आदि जिलों से चोरी करते है और उन्हे जगह देखकर छुपा देते है। चोरी की हुई मोटर साईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एवं उनके फर्जी कागज तैयार कर, गाडियों के इन्जन नम्बर व चेसिस नम्बर को बदल देते है और उनको बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी-
01-अभियुक्त मेघराज के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो स्पेडण्डर प्रो नम्बर यूपी 22एस 6075, एक फर्जी आधार कार्ड, एक आरसी वाहन सं0-यूपी 22एस 6075 हीरो स्पेलेण्डर प्रो भी बरामद हुईं। उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-289/20 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
02-अभियुक्त ज्वालाप्रसाद के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नम्बर यूपी 22 एडी 0731, एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोटर साईकिल की आरसी नं0 यूपी 22 एक्स 9140 हीरो एचएफ डीलक्स भी बरामद हुई। उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बंध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-294/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
03-अभियुक्त धर्म सिंह के कब्जे से एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे 180सीसी जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 9133, एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोटर साईकिल की आरसी बरामद हुई।
04-अभियुक्त सन्नू के कब्जे एक मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिस पर यूपी 22 एक्स 9140, एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।
निशादेही पर बरामदगी-
05-मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एन 1342, तीन नम्बर प्लेट, चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।
06-मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस जिसकी पर नम्बर यूपी 22एडी 9455 पर अंकित था। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।
07-मोटर साईकिल हीरो पैशन प्रो रंग जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22-203 अंकित है। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।
08-मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एक्स 6075 अंकित है। चेसिस व इंजन नम्बर पुनः डाला गया था।
09-मोटर साईकिल हीरो सीडी डिलक्स जिसकी नम्बर प्लेट पर यूपी 22 एम 0961 अंकित है।
10-मोटर साईकिल हीरो सीडी डिलक्स बिना नम्बर प्लेट
11-मोटर साईकिल बजाज सीटी-100 बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।
- रिपोर्ट :- गौरव जैन