रामपुर(मिलक)। वादिनी रामवती पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम ऐमी ने थाना मिलक पर तहरीरी सूचना दी थी कि दिनांक 19-07-2020 को विजय पण्डित पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम ऐमी थाना मिलक द्वारा उसके पुत्र सतीश नायक (ग्राम प्रधान) पर जान से मारने की नियत तमंचे से सिर में फायर मारकर घायल कर दिया था तथा अभियुक्त भागीरथ पुत्र टेकचन्द निवासी ग्राम रठौण्डा थाना मिलक द्वारा अभियुक्त विजय पण्डित को मोटर साईकिल पर बैठाकर ले गया था। इस सम्बन्ध में थाना मिलक पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इलाज के दौरान सतीश नायक (ग्राम प्रधान) की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में नामजद 02 अभियुक्तगण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दिनांक 15-08-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आया एक अभियुक्त लाल बहादुर पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम ऐमी थाना मिलक को उसके घर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
- रिपोर्ट :- गौरव जैन