नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुपईडीहा(बहराईच):- नाबालिग बालिका से अश्लील हरकत करने के अभियोग में आरोपित फैयाज उर्फ ननकू पुत्र अनवर उर्फ मथुरा निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा को पुलिस ने 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया उक्त जानकारी देते हुए एस एच् ओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुंगरे पुत्र की चाततुर निवासी अंटहवा ने 14 अगस्त को उक्त फैयाज के विररूद्व अपनी पुत्री को छेड़ छाड़ करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि अभियुक्त फैय्याज पटना कालोनी के पास एक चाय की दुकान पर बैठा होने की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व हेड कॉन्स्टेबल शुभाष यादव को इशे गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया गया ।इशे गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया

रिपोर्ट :-: रईस अहमद

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...