सचिन के प्यार में अवैद्य तरीके पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर की परेशानियाँ फिर एक बार बढ़ने वाली है। सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने नोएडा की अदालत में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उसने सीमा के साथ सचिन मीना पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
गुलाम हैदर के वकील ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। याचिका में कहा गया है कि सीमा का अब तक गुलाम से तलाक पूरा नहीं हुआ है। इससे सचिन के साथ उसकी शादी अवैध हो जाती है।
इस पूरे मामले पर कोर्ट ने नोएडा पुलिस को नोटिस जारी किया है और 18 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है। सीमा और सचिन को नोएडा पुलिस ने बीते साल 3 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था। उन्हें 7 जुलाई को बेल पर छोड़ दिया गया था। सचिन के पिता को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में बेल दे दी गई।
कौन हैं सीमा हैदर
जुलाई 2023 में खुलासा हुआ कि कराची की रहने वाली सीमा हैदर यूपी के ग्रेटर नोएडा में सचिन मीना के साथ रह रही है। उसकी मोबाइल गेम PUBG खेलने के दौरान सचिन से मुलाकात हुई और वह उससे प्यार करने लगी। बाद में उसने भारत में बसने का फैसला किया। उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया, जो सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था।
भारतीय नागरिकता की मांग
एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में हैदर ने कहा था कि वह हिन्दुत्व कबूल करेगी और पाकिस्तान लौटने को लेकर अनमनी थी। उसने यह भी दावा किया था कि उसकी 4 संतानों ने भी हिन्दू धर्म अपना लिया है। सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारतीय नागरिकता देने की अपील की है।