बहराइच :- पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0विपिन कुमार मिश्र के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.08.2020 को शेखदहीर से धन्नीपुरवा जाने वाली सड़क के किनार नुरूल के लीची के बाग के पास से 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 390/2020 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु पुलिस अभिरक्षा मे मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता:-
1. रज्जन पुत्र मुरे उर्फ सफी अहमद नि0 शेखदहीर थाना को0 देहात बहराइच ।
2. इन्द्रजीत सिंह उर्फ मन्टू पुत्र रामू सिंह निवासी शेखदहीर थाना को0 देहात बहराइच ।
बरामद शुदा मोटर साइकिल का विवरण:-
1. स्प्लेंडर न0 -UP 32 DJ 5169, इंजन नंबर HA10ERFHM 75724, चेचिस नंबर MBLHA 10 CG FGHM13224
2. होंडा DAZZLER न0- UP46 B 9338, इंजन नंबर KO9E2068228, तथा चेचिस न0 XME4KC09 इसके आगे मिटा है ।
3. हीरो HF डीलक्स न0 UP 32 BJ 8787, इजन नंबर HA11EJG9J24257, तथा चेचिस न0 MBLHA11AYG9K00092
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 अरुण कुमार त्रिगुनायक ।
2. उ0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी ।
3. का0 मनीष पाण्डेय ।
4. का0 मुकेश वर्मा थाना को0देहात बहराइच ।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला