श्रावस्ती :- आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के मद्देनजर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले में उपरोक्त त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम टीके शिबु तथा एसपी अनूप सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में फ्लैग मार्च किया गया।
इसके साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से जनमानस को त्यौहार से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं एएसपी बीसी दूबे व एसडीएम इकौना द्वारा थाना क्षेत्र इकौना अंतर्गत कस्बा इकौना, कटरा, श्रावस्ती आदि स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
यही हाल जिले के अन्य क्षेत्रों में भी रहा। जहां समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने-अपने कस्बा/क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने, जुलूस या झांकी न निकालने, किसी भी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति या ताजिया न स्थापित करने, सार्वजनिक स्थलों पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन न करने, शस्त्रों का प्रदर्शन व डीजे का प्रयोग न करने , सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या अफवाह पोस्ट/ शेयर न करने की अपील की गई।
तथा चेतावनी दी गई कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा