श्रावस्ती :- जनपद में अपराधों की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अनूप सिंह द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर ददन सिंह के कुशल नेतृत्व में गोवंशीय पशु (सांड) को मारते पीटते ले जाकर काटने का प्रयास करने वाले तीन नफर अभियुक्त गद्दे अली पुत्र कुन्नू अली, जाहिद अली पुत्र बास अली, कलाम पुत्र मग्रे खा निवासी मूसेगाव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर थाना मल्हीपुर में धारा 3/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से रस्सी व एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी UP 46L 8252 बरामद किया गया है।
रिपोर्ट पंकज मिश्रा