रूपईडीहा। शनिवार को मोहर्रम को लेकर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र मे सुबह से शाम तक सामूहिक पेट्रोलिग की। बाबगंज, बाबाकुट्टी, कस्बे के नई बस्ती, रूपईडीहा गांव, सहाबा, साईगांव, महमदी, करीम गांव, पटना, पहलाद गांव, गुलमा गांव, रंजीतबोझा, निबिया व मनवारिया आदि गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस पुलिस दल मे एसआई हरिनाथ यादव, उपेंद्र सिंह, शिवनाथ गुप्ता, रवीन्द्र कुमार , हरीश सिंह व आरक्षी जसविन्दर यादव, रणजीत यादव व बैजनाथ यादव आदि लोग शामिल रहे। एसआई हरिनाथ यादव ने बताया कि क्षेत्र मे कही भी घरों के बाहर ताजिये नही रखें हैं। शनिवार की रात पूरे थाना क्षेत्र मे पुलिस सक्रिय रही लोगों ने अपने घर मे ही सारी रात जागकर फातेहा, नोहा पढ़ते रहे । और ईश्वर से प्राथना की कि इस महामारी से हम सबको महफूज रखे ।
रिपोर्ट -:- रईस अहमद