राजगढ़(तलेन ):- भीषण बरसात के मौसम में अपनी जान पर खेलकर बाढ़ के दौरान फंसे बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने कंधों पर बैठाकर पानी के भारी ब हाव से बाहर निकालकर उनकी जान बचाने में थाना प्रभारी तलेन श्री विभेंद्रू व्यंकट टांडिया एवं तलेन पुलिस स्टाफ द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को जिला पुलिस राजगढ़ का सलाम, निश्चित रूप ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी जिले की पुलिस टीम द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है।
टीम में शामिल उप निरीक्षक आर.के. काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक आर सी नारोलिया, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक शिव कुमार, सैनिक मोहन सिंह, देवेन्द्र एवं शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया या सराहनीय कृत्य स्मरणीय रहेगा।
रिपोर्टर:- होकम मालवीय