पृथ्वी दिवस के मौके पर बच्चों ने ली पर्यावरण को बचाने की शपथ

admin
By
admin
1 Min Read

हमीरपुर :: पृथ्वी दिवस के मौके पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हमीरपुर द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय कुछेछा में पृथ्वी दिवस 2024 महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को प्लास्टिक एवं जल जंगल जमीन बचाव के बारे में समझाया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार एवं मुख्य सेविका बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग इसके अतिरिक्त भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हमीरपुर एवं राठ कार्यालय के सभी अधिकारी मौजूद रहे। एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का भी भरपूर सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति एवं जल बचाओ के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा बताया गया कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है। जिस पर जीवन संभव है। अत: हम सबको मिलकर इसको बचाने के प्रयास करने होंगे। हमें जल वायु और जमीन के प्रदूषण को कम करना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे तभी धरती पर जीवन संभव हो पाएगा।

Share This Article