ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टी—20 विश्वकप की टीम, एश्टन एगर की हुई वापसी – NewsKranti

ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टी—20 विश्वकप की टीम, एश्टन एगर की हुई वापसी

admin
By
admin
1 Min Read

2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी—20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम को घोषित कर दिया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले फ्रेजर-मैकगर्क का नाम भी इस टीम में शामिल है।

चयनकर्ताओं ने टीम को अंतिम रूप देते हुए कहा कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट रिजर्व के रूप में टीम के साथ होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड ने ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी तब तक अंतिम 15 खिलाड़ियों की टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जब तक किसी खिलाड़ी को चोट या अन्य कारण से टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जाता। पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से टी-20 नहीं खेलने के बावजूद बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को वापस बुलाया गया है।

Australia’s T20 World Cup squad

Mitchell Marsh (captain), Ashton Agar, Pat Cummins, Tim David, Nathan Ellis, Cameron Green, Josh Hazlewood, Travis Head, Josh Inglis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, Matthew Wade, David Warner, Adam Zampa. Reserves: Matt Short, Jake Fraser-McGurk.

- Advertisement -
Share This Article