एयरटेल ने लांच किये सस्ते 5जी डाटा प्लान – NewsKranti

एयरटेल ने लांच किये सस्ते 5जी डाटा प्लान

admin
By
admin
1 Min Read

जो ग्राहक अनलिमिटेड 5जी लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए एयरटेल ने नए बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं। अब 1जीबी 1 दिन के लिए और 1.5जीबी 1 दिन के लिए प्लान वाले ग्राहक अनलिमिटेड 5जी प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।

यह किफायती अपग्रेड मौजूदा डेटा पैक पर एक्टिवेट किए जा सकते हैं, जिससे ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। इन अपग्रेड प्लान्स के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा के अलावा 3 जीबी, 6 जीबी और 9 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा, जो क्रमशः ₹51, ₹101 और ₹151 में उनकी वर्तमान प्लान की वैधता के साथ उपलब्ध होगा।

Share This Article