नगर आयुक्त ने किया सीएम ​ग्रिड योजना का निरीक्षण, सड़क पर फैले मलवे को हटाने का आदेश

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय द्वारा कानपुर नगर निगम सीमा अंतर्गत संचालित सीएम ग्रिड फेज-1 एवं फेज-2 के अंतर्गत चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण व अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत परीक्षण किया गया।

फेज-2 का निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा सर्वप्रथम ग्वालिन तिराहा से जी.टी. रोड तक निर्माणाधीन सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने निर्माण स्थल मौजूद मलबे को तत्काल हटाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं ग्रीन-व्हाइट चिन्हांकन किए जाने एवं नियमित पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। निर्माण कार्य के चलते यातायात में हो रही परेशानी को भी दूर करने के सख्त निर्देश दिये।

तत्पश्चात नगर आयुक्त महोदय द्वारा अलंकार गेस्ट हाउस से सोटे बाबा मंदिर होते हुए साउथ एक्स मॉल तक चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्मॉल वॉटर लाइन, इलेक्ट्रिक डक्ट, सीवर लाइन एवं फुटपाथ निर्माण का कार्य प्रगति पर पाया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय द्वारा— स्मॉल वॉटर लाइन, सीवर लाइन एवं एलिवेशन संबंधी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी लेकर गुणवत्ता परीक्षण किया गया।

  • समस्त कार्यों में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश प्रदान किए गए।
  • स्थल पर पानी के छिड़काव, ग्रीनमैट का उपयोग, रात्रि में कार्य करने, तथा स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
  • राजाराम चौराहा निरीक्षण
  • अंत में नगर आयुक्त महोदय द्वारा राजाराम चौराहा का निरीक्षण किया गया, जहाँ—
  • ग्रीन लाइट लगाए जाने एवं फेज-1 में पानी के छिड़काव कार्य में गति लाने के निर्देश प्रदान किए गए।
  • नगर आयुक्त ने संपूर्ण निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएँ तथा नागरिक सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।
Share This Article