दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट के बाद से पूरे देशभर में आतंकियों के तार खंगाले जा रहे है। इसी बीच जैश ए मोहम्मद ने फिर एक बार दिल्ली को दहलाने की धमकी दे दी है।
दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से ही चारों परिसरों में सुरक्षा टाइट कर दी गई है और कैपस को खाली करवाकर जाँच की जा रही है।
दिल्ली के चार न्यायालयों के अलावा, दो CRPF स्कूलों में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। इनमें द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूल शामिल हैं. यह धमकी मेल के जरिए भेजी गई है।
जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजी गई धमकी
सूत्रों की मानों तो, अदालत परिसरों को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में स्पष्ट रूप से यह चेताया गया है कि कोर्ट कैंपस में बड़ा धमाका हो सकता है। लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां ऐसी किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले रहीं। इसलिए सूचना मिलते ही सभी कैंपस में सघन जांच शुरू कर दी गई।
यह ईमेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस इसे बिल्कुल भी लापरवाही के साथ नहीं लेना चाहती है।
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी की पटियाला कोर्ट में पेशी
यह धमकी इस हिसाब से भी गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि जिस पटियाला हाउस कोर्ट को बम ब्लास्ट की धमकी भेजी गई है, वहां आज दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी की पेशी भी है। ऐसे में पुलिस बेहद सतर्क हो गई है।