नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर नगर। National Action Plan for Drug Demand Reduction (NADPDR) योजनान्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस संबंध में प्रदेश के सभी जनपदों के जिला प्रशासन, शिक्षण संस्थानों, संबंधित विभागों एवं जनपदों में नामित नोडल अधिकारियों / जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गुरू नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हो।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, नागरिक समाज एवं विभिन्न हितधारकों को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना, सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जनपद कानपुर नगर में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से एन०आई०सी० सभागार, जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, कल्याणपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ई-प्रतिज्ञा/शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share This Article