कानपुर पुस्तक मेले में लगा एथेनिक शो का तड़का

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर पुस्तक मेला में मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित एथेनिक शो का शुभारंभ रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव निदेशक एलुमनाई सीएसजेएम विश्वविद्यालय डॉ सिधांशु राय, अध्यक्ष वंदना निगम एवं डॉ हेमंत मोहन द्वारा किया गया। मुख्य समन्वयक डॉ कविता अरोड़ा के निर्देशन में आयोजित एथनिक शो में विभिन्न प्रोफेशन जैसे शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी, व्यवसाई, युवा, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक की युगल जोड़ी अखिल त्यागी अनीता त्यागी एवं दिनेश वार्ष्णेय सुनीता वार्ष्णेय ने पंडित की वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह लिया, एवं महिलाओं में डॉ अर्पणा कटियार ने असम, डॉ दीप्ति राय ने राजस्थानी, डॉ वारशी सिंह ने तमिलनाडु, शिखा अग्रवाल ने यूपी डॉ मंजू जैन ने यूपी अर्चना पांडे ने बंगाली, सौम्या गुप्ता ने यूपी, अनुप्रिया दोषी ने गुजराती राधिका राय ने पंजाबी, उदिशा ने गोवा छोटी बच्ची दिविशा ने साउथ इंडियन इत्यादि थीम पर अपने परिधानों का प्रदर्शन कर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। रतन कुमार श्रीवास्तव ने हैप्पीनेस का महत्व बताया निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने कहा भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है। अध्यक्ष वंदना निगम ने समाज में समन्वय पर जोर दिया। तरनप्रीत ने भांगड़ा प्रस्तुत किया अर्चना पांडे और मनीष दयाल ने गायन से समा बांध दिया। राहुल दीक्षित अनिल अग्रवाल, दोशी जी ने भी रैंपवॉक से दर्शकों का मन मोहा। प्रतिभागियों को आकर्षक प्रस्तुति पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह संधू एवं सुजाता अरोड़ा द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में अनूप द्विवेदी रहे । कार्यक्रम सह संयोजन शिखा अग्रवाल एवं डॉ सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ मंजू जैन डॉ हेमंत मोहन डॉ कामायनी शर्मा डॉ जितेंद्र डबराल डॉ अमरनाथ कश्यप मनोज कुमार शुक्ला बृजेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे

Share This Article