कानपुर। सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया, जहां बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन तुरंत उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान रविवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
तुलसिया गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी आरती और दो छोटे बच्चे हैं। बड़े भाई संदीप के अनुसार, प्रदीप शनिवार रात पड़ोस के इमलीपुर गांव में अपने दोस्त राकेश की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। समारोह स्थल पर रोशनी और सजावट के दौरान खुले बिजली तार टेंट के लोहे के पोल से टच हो गए, जिससे पूरा पोल करंटयुक्त हो गया।
इसी दौरान वहां से गुजरते वक्त प्रदीप का हाथ पोल पर पड़ते ही वह भारी करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सुरक्षित दूरी बनाते हुए बिजली की लाइन बंद कराई और परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत में प्रदीप को तुरंत हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।