रफ्तार का कहर , जीटी रोड पर ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर:: कानपुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कृष्ण नगर जीटी रोड पर रविवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सामने चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।

घटनास्थल चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है, जहां हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अनियंत्रित हालत में था और अचानक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू कर दिया है।

Share This Article