कानपुर नगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के तहत बिठूर विधानसभा क्षेत्र ने पूरे जिले में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। विधानसभा के सभी 64 बूथों पर तैनात बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) ने मतदाता गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत एवं समय से पहले पूरा कर लिया। यह उपलब्धि पूरे कानपुर जिले में किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
इन BLO ने किया कमाल
शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले BLO में गगन शुक्ला, राधा यादव, किशोर तिवारी, पूजा कुमारी, प्रतीमा, रंजीत कुमार सविता, अनु द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, अमित कुमार, लता, सपना, पिंकी निषाद, शफीया खातून अंसारी, विनय यादव, मोनिका, रीता तिवारी, निधि गौड़, अरविंद निगम, बबीता कटियार, मंजूषा देवी, विहाग सिंह, अल्पना सिंह, रमाकांति, जयकुमार सिंह, हरि गोविंद सिंह, इंदिरा सिंह, अजय बाजपेयी, मलखान सिंह, सुनीता देवी, संतोष कुमार, कल्पना शर्मा, सतेंद्र सिंह, उमा, संदीप सिंह, ब्रजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, शिवेंद्र यादव, विपिन कुमार शुक्ला, सर्वेश कुमार पाल, संगीता सोनावनी, पूजा देवी, नीलम, संगीता, रन्नो, सत्येंद्र कुमार, ममता देवी, नरेंद्र सिंह, बाबूराम, कविता विश्वकर्मा, सीता, रंजना, राजीव, अनुसुइया देवी, अजय कुमार, अतुल पटेल, दिनेश सिंह, काफिल अहमद, नेहा पांडेय, बीरेंद्र, चंद्र प्रकाश और पूजा पाल शामिल हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर एवं बिठूर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुभव सिंह ने सभी 64 BLO को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह ने कहा, “इन BLO ने पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ काम किया है। इनकी मेहनत से मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनेगी।”
घाटमपुर में भी 100% कार्य, मनोज साहू सम्मानित
इसी कड़ी में घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 188 के BLO मनोज साहू ने भी अपने बूथ के 784 मतदाताओं से संबंधित सभी प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन शत-प्रतिशत पूरा किया। मनोज साहू गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज, घाटमपुर में नलकूप चालक के पद पर कार्यरत हैं।
उपजिलाधिकारी घाटमपुर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि BLO की सक्रियता और प्रतिबद्धता से SIR अभियान को अभूतपूर्व गति मिली है। इस अवसर पर तहसीलदार घाटमपुर भी उपस्थित रहे।