कानपुर: BJP सांसद vs महापौर तीखी झड़प, राजनाथ सिंह ने किया हस्तक्षेप

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कानपुर दौरे के दौरान बीजेपी की अंदरूनी कलह उस समय खुलकर सामने आ गई, जब कानपुर नगर निगम के नवनिर्मित ‘मंगल भवन’ के उद्घाटन को लेकर बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पाण्डेय के बीच एयरपोर्ट पर ही तीखी नोक-झोंक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि रक्षा मंत्री को बीच-बचाव करना पड़ा।
मामला करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर बने ‘मंगल भवन’ का है। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने दावा किया कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मात्र 11 हजार रुपए में फाइव-स्टार सुविधाएं देने वाला यह मैरिज हॉल बनवाया गया है। उन्होंने बताया कि 3184 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस भवन को ‘मंगल भवन’ नाम दिया गया है और इसे नगर निगम के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की करोड़ों रुपए की कीमती जमीन को निजी हाथों में सौंप दिया गया है और इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। सांसद ने जांच की मांग की और कहा, “न मैं किसी के दबाव में आऊंगा और न ही भ्रष्टाचार होने दूंगा। जहां भी गड़बड़ होगी, मैं उसका विरोध करूंगा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे दोनों नेताओं के बीच यहीं तीखी बहस शुरू हो गई। प्रोटोकॉल में मंगल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को शामिल न करने से महापौर पहले से ही नाराज थीं। सांसद के आरोपों के बाद मामला और गरमा गया। अंततः रक्षा मंत्री को बीच में आकर दोनों को शांत करना पड़ा। बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगल भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मीडिया से कहा, “जिसे जो सोचना है, सोचे। हमने गरीबों के लिए सपना पूरा किया है। जरूरतमंद लोग इसे बुक कराएं।”
बीजेपी की यह खुली कलह पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकती है, क्योंकि कानपुर में पहले से ही कई नेता एक-दूसरे के खिलाफ खेमेबाजी कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article