कानपुर: दिव्यांगजनों को योजनाओं से जोड़ने के लिए हर माह दो ब्लॉकों में लगेंगे विशेष शिविर

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर नगर।
दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसान तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी कार्ड अनुश्रवण समिति और लोकल लेवल कमेटी की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्देश दिया गया कि स्वावलंबन पोर्टल पर लंबित यूडीआईडी कार्ड आवेदनों के निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांग पेंशन, शादी पुरस्कार, दुकान संचालन, सहायक उपकरण जैसी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन इनका लाभ पा सकें।

जिलाधिकारी ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि विशेष कैंपों के दौरान इंडिया पोस्ट से समन्वय बनाते हुए दिव्यांग पेंशनर्स की एनपीसीआई मैपिंग को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाए। साथ ही एनएचएफडीसी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चिन्हांकन भी इन्हीं शिविरों में किया जाएगा।

15 दिसंबर के बाद से इन कैंपों का आयोजन शुरू होगा और प्रत्येक माह दो ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और एमओआईसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि उपजिलाधिकारी और एसीएमओ पर्यवेक्षणीय अधिकारी होंगे। प्रत्येक ब्लॉक में 200 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में वैधानिक संरक्षकता हेतु नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर प्राप्त नौ आवेदनों की समीक्षा की गई, जिनमें से सात को समिति ने मंजूरी दी। दो आवेदनों को पुनः जांच कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीआईओएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article