भारतीय टी20 टीम में कोई अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति सीओई से गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट से उबर रहे हैं और मैदान पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। गिल सोमवार को अनिवार्य फिटनेस आकलन के लिए बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे। इससे गिल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है।
टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी चोट
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में चोट लग गई थी जिस कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके। अगर कोई चोट का मामला ना हो तो भारतीय टी20 टीम में कोई अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति सीओई से गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘गिल को एक इंजेक्शन दिया गया और 21 दिनों के आराम और रिहैब की सलाह दी गई, जिसमें चोट वाले हिस्से की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए विशिष्ट व्यायाम शामिल थे। जाहिर है कौशल प्रशिक्षण शुरू करने से पहले खेल विज्ञान टीम उनके सभी अनिवार्य फिटनेस परीक्षणों से गुजरेगी। जब तक खेल विज्ञान टीम कौशल प्रशिक्षण के दौरान उनकी गतिविधियों का आकलन नहीं कर लेती और यह नहीं देख लेती कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें कोई असुविधा तो नहीं हो रही है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।’ फिलहाल गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल होना 50-50 है।
सैयद मुश्ताक अली में खेलने के लिए तैयार हार्दिक
भारतीय प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने की मंजूरी मिल गई है। वह मंगलवार को पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं। ये करीब दो महीने से अधिक समय बाद उनका पहला मैच होगा। इसके अलावा हार्दिक के चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है। बड़ौदा और गुजरात के बीच होने वाले इस मैच में राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा भी मौजूद होंगे जो टीम की घोषणा होने से पहले उनकी फिटनेस देखेंगे।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चीजों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर भी नहीं निकले और उन्होंने अपना रिहैब और रिटर्न
टू प्ले प्रोटोकॉल पूरे किए। उन्हें टी20 में खेलने की पूरी स्वीकृति मिली है और वह पंजाब के खिलाफ मैच के लिए बड़ौदा टीम से जुड़ भी गए हैं। वह चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलेंगे और अगर भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले नहीं बुलाता है तो वह 6 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ मैच में खेलने की भी योजना बना रहे हैं।