दहेज के लिए नवविवाहिता से पिटाई और धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। थाना जूही क्षेत्र में एक नवविवाहित युवती ने दहेज के लिए उसके साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 29 नवंबर को स्थानीय निवासी इमरान के साथ हुआ था।

पीड़िता के अनुसार, विवाह के अगले ही दिन 30 नवंबर को दोपहर करीब चार बजे जब वह अपने पति के घर गई, तो वहां पति इमरान, उसकी नंद, बहनोई, बुआ, जेठ, जेठानी, चाचा और ससुर ने उसे घेर लिया। परिवार के लोगों ने उससे कहा कि उसके माता-पिता ने दहेज में पर्याप्त सामान नहीं दिया है और उन्हें तुरंत दो लाख रुपये नकद या एक बुलेट मोटरसाइकिल चाहिए।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने कहा कि उसके पास देने के लिए कुछ नहीं है, तो सभी ने मिलकर उसे भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान पति इमरान ने उसे धक्का देकर दरवाजे से बाहर कर दिया और कहा कि वह उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करता। जब पीड़िता ने कहा कि वह रात में ही अपने मायके चली जाएगी, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी जमकर पिटाई की और मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर खदेड़ दिया।

मार खाकर जब पीड़िता अपने मायके पहुंची, तो वहां भी उसके भाई ने उसे डांटा। इस पर पीड़िता ने पुलिस की इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी। पुलिस ने उसे थाना ले जाकर उसकी बात सुनी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वाले अब भी उसे परेशान कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।

पीड़िता के कानपुर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में मामला संज्ञान में लाने के बाद

थाना जूही के प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दहेज उत्पीड़न और धमकी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है।

Share This Article