PM Modi Ethiopia Visit: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-इथियोपिया’, जानें दौरा क्यों है खास – NewsKranti

PM Modi Ethiopia Visit: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-इथियोपिया’, जानें दौरा क्यों है खास

पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी पर सहमति जताई। मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।

admin
By
admin
2 Min Read

नई दिल्ली/अदीस अबाबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण ने एक नया इतिहास रच दिया है। इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया है। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने एक भव्य समारोह में उन्हें यह पदक प्रदान किया।

वैश्विक स्तर पर बढ़ा भारत का मान

यह सम्मान पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व और भारत-इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अब तक 28 देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, जो उनके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को दर्शाता है।

द्विपक्षीय वार्ता: 8 महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर

सम्मान समारोह के बाद दोनों नेताओं के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान भारत और इथियोपिया ने अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया।

- Advertisement -

प्रमुख क्षेत्र: रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, तकनीक और डिजिटल भुगतान (UPI) जैसे 8 प्रमुख क्षेत्रों में एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

व्यापार: दोनों देशों ने आपसी व्यापार को $5 बिलियन तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।

“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भारत और इथियोपिया प्राकृतिक साझेदार हैं और हमारी दोस्ती भविष्य की वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में मददगार साबित होगी।” — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Share This Article