गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की Aura Chimera सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फ्लैट नंबर 506 में किराया विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा (45)की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, दीपशिखा शर्मा उसी सोसाइटी में रहती थीं और उन्होंने अपना दूसरा फ्लैट किरायेदार दंपति अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को दिया हुआ था। पिछले पांच से छह महीनों से किराया नहीं मिलने पर वह 17 दिसंबर को बकाया रकम लेने फ्लैट 506 पहुंचीं।
पुलिस जांच में सामने आया कि फ्लैट के अंदर किराए को लेकर तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गुस्से में दीपशिखा का गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक लाल रंग के सूटकेस में भरकर उसे बेड के नीचे छिपा दिया। देर तक घर न लौटने पर मेड को शक हुआ, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में दीपशिखा को फ्लैट में जाते हुए देखा गया, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं।
तलाशी के दौरान बेड के नीचे रखा सूटकेस खोला गया, जिसमें दीपशिखा शर्मा का शव मिला। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी दंपति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
नंदग्राम थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद से पॉश मानी जाने वाली सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
