UP News: सामुदायिक भवन की दीवार से टकराया थ्रेसर, 7 वर्षीय बालिका की दबकर मौत – NewsKranti

UP News: सामुदायिक भवन की दीवार से टकराया थ्रेसर, 7 वर्षीय बालिका की दबकर मौत

उत्तर प्रदेश के संतनगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से थ्रेसर जोड़ते समय सामुदायिक भवन की जर्जर दीवार गिर गई। मलबे में दबकर 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने FIR दर्ज की है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • संतनगर थाना क्षेत्र के खनवर मझारी गांव की घटना
  • ट्रैक्टर से थ्रेसर जोड़ते समय दीवार से टकराया
  • सामुदायिक भवन की जर्जर चहारदीवारी गिरी
  • खेल रही 7 साल की बालिका मलबे में दबी
  • 20 मिनट बाद निकाली गई बच्ची की लाश
  • अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया
  • ट्रैक्टर मालिक पर FIR दर्ज
  • भवन और चहारदीवारी 5 साल में जर्जर
  • ध्वस्तीकरण के लिए पहले ही दिए गए थे पत्र

UP Accident News | Santnagar News:

उत्तर प्रदेश के संतनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खनवर मझारी गांव में ट्रैक्टर से थ्रेसर जोड़ते समय सामुदायिक भवन की जर्जर चहारदीवारी गिर गई, जिससे वहीं खेल रही 7 वर्षीय बालिका की मलबे में दबकर मौत हो गई।

मृतका की पहचान शिखा (7) पुत्री रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। बुधवार को शिखा सामुदायिक भवन के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा और थ्रेसर जोड़ने लगा। ट्रैक्टर को पीछे करते समय थ्रेसर जर्जर दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद पंचायत सहायिका और ग्रामीण दौड़े। मलबे में दबी शिखा को करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और निजी वाहन से पटेहरा पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शिखा एक भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी और कक्षा एक की छात्रा थी।

थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक हेमचंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि वर्ष 2020 में बने सामुदायिक भवन और चहारदीवारी की हालत बेहद जर्जर थी। इसके ध्वस्तीकरण के लिए कई बार प्रशासन को पत्र दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आधी से अधिक चहारदीवारी पहले ही गिर चुकी थी और बचा हिस्सा भी पूरी तरह कमजोर था।

Share This Article