जनपद उरई में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कोचिंग करने वाली 22 वर्षीय छात्रा को नशीला शीतल पेय पिलाकर दो चचेरे भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता उरई में रहकर कोचिंग कर रही थी। तीन जनवरी को उसका परिचित युवक सिद्धार्थ पटेल उसे पढ़ाई में मदद का झांसा देकर बाइक से एट थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव ले गया। वहां उसने छात्रा को शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
आरोप है कि इसके बाद सिद्धार्थ ने अपने चचेरे भाई ऋषि पटेल के साथ मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी छात्रा को अचेत अवस्था में राठ रोड स्थित बस स्टैंड पर छोड़कर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को घर ले गए। होश में आने पर छात्रा ने पूरी आपबीती सुनाई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
