कानपुर, 9 जनवरी: महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक 13 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ उसके सगे ताऊ ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय पीड़िता के बाबा घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण:
कर्रही निवासी पीड़िता अपने छोटे भाई-बहनों और बुजुर्ग बाबा व ताऊ के साथ किराए के मकान में रहती थी। किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है और माँ पति की हत्या के मामले में जेल में बंद है। गुरुवार शाम जब बाबा बाजार गए थे, तभी ताऊ ने किशोरी के साथ हैवानियत की। किशोरी ने बहादुरी दिखाते हुए पड़ोसी के घर जाकर यूपी-112 को सूचना दी।
पहले भी की थी कोशिश:
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले भी ताऊ ने गलत हरकत की थी, जिसकी शिकायत उसने बाबा से की थी। तब बाबा ने हिदायत देकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोपी की नीयत नहीं बदली। डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी के विरुद्ध सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
