तुर्कमान गेट हिंसा मामला: पुलिस का एक्शन तेज, 3 और दंगाई गिरफ्तार, अब तक 16 पहुंचे सलाखों के पीछे – NewsKranti

तुर्कमान गेट हिंसा मामला: पुलिस का एक्शन तेज, 3 और दंगाई गिरफ्तार, अब तक 16 पहुंचे सलाखों के पीछे

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में MCD की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन और आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रख रही है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • तुर्कमान गेट हिंसा में अब तक कुल 16 आरोपी गिरफ्तार।
  • तीन नए आरोपियों को शनिवार को हिरासत में लिया गया।
  • हिंसा में SHO सहित 6 पुलिसकर्मी हुए थे घायल।
  • अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर पुलिस का कड़ा पहरा।
  • इलाके में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और ड्रोन तैनात।

नई दिल्ली:

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुई हिंसा और पत्थरबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच और कार्रवाई को और तेज कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या 16 हो गई है।

CCTV और बॉडी कैमरों से हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारियां फैशियल रिकग्निशन (facial-recognition) तकनीक और घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बॉडी-वर्न कैमरों की फुटेज के आधार पर की गई हैं। हालिया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज़ और मोहम्मद उबैदुल्ला के रूप में हुई है।

हिंसा की मुख्य वजह और पुलिस का एक्शन

बता दें कि यह हिंसा मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को तब भड़की थी जब MCD की टीम दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दरगाह फैज-ए-इलाही के पास से अवैध अतिक्रमण हटा रही थी। इस दौरान सोशल मीडिया पर मस्जिद गिराए जाने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद 150-200 लोगों की भीड़ ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी थीं। इस घटना में SHO समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

- Advertisement -

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और नेताओं पर नजर

पुलिस इस मामले में भड़काऊ संदेश फैलाने वाले 10 से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन की भूमिका की भी जांच कर रही है। साथ ही, कुछ राजनीतिक हस्तियों के बयानों की भी समीक्षा की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह हिंसा पूर्व-नियोजित साजिश का हिस्सा थी।

Share This Article