बिल्हौर में गोकशी की सूचना पर भारी तनाव: पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज, थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड, 8 पर मुकदमा – NewsKranti

बिल्हौर में गोकशी की सूचना पर भारी तनाव: पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज, थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड, 8 पर मुकदमा

कानपुर के बिल्हौर में मवेशियों के अवशेष मिलने के बाद हड़कंप। पुलिस की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड। 8 नामजद, तंबाकू गोदाम सील।

admin
By
admin
3 Min Read

बिल्हौर (कानपुर)। कानपुर के बिल्हौर कस्बे में सोमवार देर शाम मवेशियों के अवशेष मिलने के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे एक खेत में कब्रिस्तान की दीवार से सटे टिनशेड में भारी मात्रा में अवशेष मिलने का वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। मामले की गंभीरता और पुलिस की घोर लापरवाही को देखते हुए थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो वायरल होते ही भड़का जनाक्रोश

घटना सोमवार शाम की है जब शाकिर नामक व्यक्ति के खेत में बने टिनशेड में मवेशियों के अवशेषों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। देखते ही देखते विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।

तीन दिन से मिल रही थी सूचना, फिर भी मौन रही पुलिस

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इंस्पेक्टर को पिछले तीन दिनों से इस कटान की सूचना दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के आधार पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisement -

8 नामजद, तंबाकू गोदाम सील और PAC तैनात

बवाल की आशंका को देखते हुए कस्बे में पीएसी (PAC) की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार और एसडीएम संजीव कुमार दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने खेत मालिक शाकिर और कस्बा निवासी रहमान कुरैशी समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एडीसीपी ने कार्रवाई करते हुए शाकिर के तंबाकू गोदाम को सील कर दिया है, जहाँ अवशेष होने की आशंका जताई गई थी।

विधायक राहुल सोनकर ने दी चेतावनी

बिल्हौर से विधायक राहुल बच्चा ने पुलिस के माध्यम से गौहत्यारों को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपियों पर कार्यवहीं नहीं की गई तो बिल्हौर की सभी मस्जिदों पर सुवर को बोटियाँ टाँग दी जायेगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें जानकारी देने की भी बात कही।

प्रमुख बिंदु (Key Points):

  • घटनास्थल: ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे, शाकिर का खेत।
  • बड़ी कार्रवाई: SHO समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित।
  • विधिक कार्रवाई: 8 लोगों पर नामजद FIR, मुख्य आरोपी शाकिर और रहमान फरार।
  • जांच: पशु चिकित्सक द्वारा अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया गया।
  • सुरक्षा: कस्बे में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात, आला अधिकारी मौके पर मौजूद।
Share This Article