कानपुर के चौबेपुर में हैवानियत: 300 मीटर तक बिछी बंदरों की लाशें, जहर देकर मारने की आशंका से आक्रोश – NewsKranti

कानपुर के चौबेपुर में हैवानियत: 300 मीटर तक बिछी बंदरों की लाशें, जहर देकर मारने की आशंका से आक्रोश

चौबेपुर के फत्तेपुर गांव के पास सड़क किनारे मिले कई मृत बंदर। शवों के नीले पड़ने से जहर की आशंका। विहिप ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग।

admin
By
admin
3 Min Read

कानपुर (चौबेपुर)। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंदीमाता मार्ग पर सोमवार शाम एक रूह कंपा देने वाला दृश्य सामने आया। फत्तेपुर गांव के पास सड़क किनारे करीब 300 मीटर की दूरी तक दर्जनों बंदर मृत अवस्था में पाए गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बंदरों को किसी अन्य स्थान पर जहर देकर मारा गया और फिर रात के अंधेरे में वाहन से लाकर यहां फेंक दिया गया।

शव पड़े थे नीले, घटनास्थल पर मिले टायरों के निशान

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे शाम को खेतों की ओर गए, तो उन्हें बदबू और सड़क किनारे पड़े बंदरों के शव दिखे। गौर करने वाली बात यह है कि मृत बंदरों के शरीर नीले पड़ चुके थे, जिससे यह प्रबल आशंका जताई जा रही है कि उन्हें घातक जहर दिया गया है। घटनास्थल पर चार पहिया वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि शवों को गाड़ी से लाकर यहां डंप किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना एक-दो दिन पुरानी है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस के सीयूजी (CUG) नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण लोगों में नाराजगी देखी गई। घटना के करीब दो घंटे बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

- Advertisement -

विहिप ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में भी गहरा रोष है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली और जघन्य क्रूरता करार दिया है।

Share This Article