नई दिल्ली/तेहरान: मध्य पूर्व (Middle East) में युद्ध के गहराते बादलों के बीच भारत सरकार ने बड़ी एडवाइजरी जारी की है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य टकराव की आशंका को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को तत्काल प्रभाव से ईरान न जाने की सलाह दी है। साथ ही, जो भारतीय नागरिक वर्तमान में ईरान में रह रहे हैं, उनसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में रहने का आग्रह किया गया है।
दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर और ईमेल आईडी जारी की है। किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक +98 9128109115 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, दूतावास ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपना पंजीकरण दूतावास के पोर्टल पर कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
— India in Iran (@India_in_Iran) January 14, 2026
क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति
हाल के दिनों में ईरान और इजरायल के बीच जुबानी जंग और सैन्य गतिविधियों में भारी इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक प्रयास विफल होते दिख रहे हैं, जिसके बाद कई देशों ने अपने नागरिकों को वहां से निकलने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए यह कदम उठाया है ताकि 2023 की तरह ‘ऑपरेशन अजय’ जैसी स्थिति आने पर सभी नागरिक सुरक्षित हों।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ईरान में रह रहे भारतीय फिलहाल भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। एयरलाइंस कंपनियों ने भी क्षेत्र के हवाई मार्ग के उपयोग को लेकर सावधानी बरतनी शुरू कर दी है।
Key Points (मुख्य बिंदु):
- एडवाइजरी: भारत ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी।
- सुरक्षा अलर्ट: ईरान में रह रहे भारतीयों को तत्काल दूतावास के साथ पंजीकरण कराने का निर्देश।
- हेल्पलाइन: आपातकालीन सहायता के लिए +98 9128109115 नंबर जारी किया गया।
- तनाव का कारण: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की बढ़ती संभावना।
- दूतावास की भूमिका: तेहरान स्थित भारतीय दूतावास स्थिति पर 24 घंटे नजर रख रहा है।
