नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जैतपुर इलाके से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जहां आपसी झगड़े के बाद एक 21 वर्षीय युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, जैतपुर इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय युवक का कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इलाके के लोगों में इस घटना के बाद काफी रोष है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ती हिंसा और हथियारों का इस्तेमाल चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
