कानपुर सेंट्रल पर ‘देवदूत’ बने जीआरपी जवान: चलती ट्रेन से गिर रही महिला को मौत के मुंह से खींच निकाला, घटना CCTV में कैद – NewsKranti

कानपुर सेंट्रल पर ‘देवदूत’ बने जीआरपी जवान: चलती ट्रेन से गिर रही महिला को मौत के मुंह से खींच निकाला, घटना CCTV में कैद

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री का पैर फिसल गया। मौके पर तैनात जीआरपी हेड कांस्टेबल मुकेश यादव ने अदम्य साहस दिखाते हुए महिला को पटरी की ओर जाने से पहले ही सुरक्षित बाहर खींच लिया।

admin
By
admin
4 Min Read

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन शुक्रवार को एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते रह गया। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक महिला यात्री की जान उस समय बाल-बाल बची, जब वह अपनी गति पकड़ चुकी ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के खतरनाक गैप की ओर जाने लगी। लेकिन वहां तैनात जीआरपी के एक सतर्क जवान ने ‘रियल लाइफ हीरो’ की भूमिका निभाते हुए उसे मौत के मुंह से खींच निकाला।

मुख्य बिंदु

स्थान: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर 4।
बहादुरी: जीआरपी हेड कांस्टेबल मुकेश यादव की तत्परता से बची जान।
घटना: चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान फिसला महिला यात्री का पैर।
सबूत: पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में हुई कैद।
संदेश: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से चलती ट्रेन में न चढ़ने की अपील की।

सेकंडों में लिया गया फैसला और बची जान

जानकारी के अनुसार, ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो चुकी थी और अपनी रफ्तार बढ़ा रही थी। तभी एक महिला यात्री ने दौड़कर कोच में चढ़ने की कोशिश की। अचानक पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के साथ घिसटने लगी। वहां मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर मुस्तैद जीआरपी हेड कांस्टेबल मुकेश यादव ने बिना एक सेकंड गंवाए महिला की ओर छलांग लगा दी। मुकेश यादव ने मजबूती से महिला को पकड़ा और उसे पटरी की ओर जाने से पहले ही प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

यह पूरी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेड कांस्टेबल मुकेश यादव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। यदि मुकेश यादव वहां मौजूद न होते या उनकी प्रतिक्रिया में एक सेकंड की भी देरी होती, तो महिला ट्रेन की चपेट में आ सकती थी।

- Advertisement -

चारों ओर हो रही हेड कांस्टेबल की प्रशंसा

हेड कांस्टेबल मुकेश यादव की इस बहादुरी और सूझबूझ की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेशन प्रशासन ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की बात कही है। इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों को चेतावनी दी है कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना जानलेवा साबित हो सकता है।

हाल की कुछ घटनाएँ:

  • अक्टूबर 2025 (नेताजी एक्सप्रेस): कानपुर सेंट्रल पर नेताजी एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक महिला (प्रदीप्ता चक्रवर्ती) फिसल कर गिर गईं, जिन्हें RPF दरोगा शिव नरेश यादव और अन्य यात्रियों ने खींचकर बचाया, जिससे उनकी जान बच गई और हल्की चोटें आईं।
  • अगस्त 2025 (गरीब रथ/भोपाल एक्सप्रेस): फर्रुखाबाद की एक बुजुर्ग महिला महिमा गंगवार चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरीं, यात्रियों और RPF ने चेन खींचकर ट्रेन रोककर उन्हें बचाया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • नवंबर 2024 (राजधानी एक्सप्रेस): एक युवक ट्रेन में चढ़ते समय फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया, जिसके दोनों पैर कट गए।
  • जनवरी 2026 (आगरा फोर्ट इंटरसिटी): GRP हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव ने एक महिला और उसके बच्चे के साथ चढ़ते समय गिरी महिला को बचाया, महिला को मामूली चोटें आईं। 
Share This Article