कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सत्ताधारी दल के नेता के साथ अभद्रता और मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौबस्ता-सागर हाईवे पर बीजेपी के जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा के साथ पांच अज्ञात दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले के पीछे की वजह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की वह फोटो बताई जा रही है, जो पीड़ित की कार के पीछे लगी हुई थी।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
जानकारी के अनुसार, बीजेपी जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा अपनी कार से किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। जैसे ही वह बिधनू थाने के पास नौबस्ता-सागर हाईवे पर पहुँचे, तभी पांच बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर जबरन रुकवा लिया।
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों की नजर कार के पीछे लगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर पर पड़ी, जिसे देखते ही वे आगबबूला हो गए। दबंगों ने पहले तो गाली-गलौज शुरू की और जब नेता ने विरोध किया, तो उन्होंने बीच सड़क पर उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
कार्रवाई की मांग, थाने में दी तहरीर
घटना के तुरंत बाद पीड़ित जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा सीधे बिधनू थाने पहुँचे और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने बिना किसी पुरानी रंजिश के महज राजनीतिक द्वेष और डिप्टी सीएम की तस्वीर को देखकर उन पर हमला किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
पीड़ित का पक्ष: “गाली देते हुए टूट पड़े हमलावर”
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी पांच लोग बाइक से आए और मुझे रोक लिया। गाड़ी के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी की फोटो लगी थी, उसी को देखकर वे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। फिर बिना वजह मेरे साथ मारपीट की। यह सीधे तौर पर एक साजिश और गुंडागर्दी है।”
