नई दिल्ली |
उत्तर भारत में लंबे समय से शुष्क बनी सर्दी अब विदा होने वाली है और इसकी जगह बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज 19 जनवरी 2026 से एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से न केवल पहाड़ों पर सफेद चादर बिछेगी, बल्कि दिल्ली-NCR समेत मैदानी इलाकों में बारिश की फुहारें भी पड़ेंगी।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी
इस सीजन में अब तक पहाड़ों पर अपेक्षित बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन अब 20 जनवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की संभावना है। यह बर्फबारी ग्लेशियरों और स्थानीय जल स्रोतों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
मैदानों में बारिश और प्रदूषण से राहत
पश्चिमी विक्षोभ का असर 23 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में देखने को मिलेगा। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वर्तमान में दिल्ली का AQI ‘गंभीर’ (400+) श्रेणी में बना हुआ है, ऐसे में यह बारिश वायुमंडल में मौजूद धूल और धुएं के कणों को साफ कर प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगी।
कोहरे और शीतलहर का कहर जारी
बारिश से पहले फिलहाल घना कोहरा यातायात को प्रभावित कर रहा है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने के कारण ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक पंजाब और हरियाणा में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।
