नई दिल्ली |
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 08:44:16 बजे आया। हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई, जिसे निम्न श्रेणी का भूकंप माना जाता है। गनीमत यह रही कि कम तीव्रता के कारण कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
उत्तरी दिल्ली में था केंद्र
भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में स्थित था (अक्षांश: 28.86 N, देशांतर: 77.06 E)। जमीन के अंदर इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर दर्ज की गई। सुबह के समय जब लोग अपने दफ्तरों और कामों के लिए निकल रहे थे, तभी धरती में हल्की कंपन महसूस हुई।
सिस्मिक जोन IV में दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर का इलाका भूकंप के लिहाज से ‘सिस्मिक जोन IV’ में आता है, जो काफी संवेदनशील माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि 2.8 तीव्रता का भूकंप बहुत हल्का होता है, लेकिन दिल्ली की घनी आबादी वाले इलाकों में छोटे झटके भी चिंता का विषय बन जाते हैं। पिछले कुछ सालों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में छोटे-छोटे अंतराल पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
क्या रहा रिकॉर्ड?
NCS के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 10 सालों में 5.0 से अधिक तीव्रता का कोई बड़ा भूकंप रिकॉर्ड नहीं किया गया है, लेकिन पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा और अफगानिस्तान में आने वाले बड़े भूकंपों का असर राजधानी में अक्सर देखा जाता है।
