पंजाब में ‘ऑपरेशन प्रहार’ का धमाका: पाकिस्तान से जुड़े हथियारों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 6 आधुनिक पिस्टल बरामद – NewsKranti

पंजाब में ‘ऑपरेशन प्रहार’ का धमाका: पाकिस्तान से जुड़े हथियारों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 6 आधुनिक पिस्टल बरामद

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियारों के नेटवर्क को तोड़ा है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 आधुनिक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • अमृतसर पुलिस ने पाक समर्थित हथियार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त किया।
  • 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 आधुनिक पिस्टल (2 ग्लॉक, 4 .30 बोर) बरामद।
  • पंजाब पुलिस का राज्यव्यापी 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू।
  • 2,000 पुलिस टीमों की छापेमारी, 1,300 से अधिक संदिग्ध हिरासत में।
  • विदेशी हैंडलर्स के जरिए गैंगस्टरों को हथियार पहुंचाने की थी साजिश।

अमृतसर:

पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू हुए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के पहले ही दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियारों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को धर दबोचा है, जो विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर स्थानीय गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।

विदेशी हथियारों की खेप बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 बेहद आधुनिक पिस्टल बरामद की हैं। इनमें 2 ‘ग्लॉक’ पिस्टल और 4 ‘.30 बोर’ की पिस्टल शामिल हैं। इसके साथ ही जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये हथियार अत्याधुनिक तकनीक के हैं और इनका इस्तेमाल बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

‘ऑपरेशन प्रहार’ से कांपे अपराधी

पंजाब पुलिस ने राज्यभर में गैंगस्टरों के सफाए के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ लॉन्च किया है। इसके पहले दिन ही 2,000 से अधिक पुलिस टीमों ने 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 1,300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। अमृतसर में पकड़े गए इन तस्करों से पूछताछ में पाकिस्तान स्थित आकाओं के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

- Advertisement -
Share This Article