कानपुर: महाराजपुर थानाक्षेत्र स्थित हाथीगांव में मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अंतिमा यादव (22) के रूप में हुई है, जिसकी शादी को अभी महज 8 महीने ही बीते थे। घर के भीतर हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मई 2025 में हुई थी शादी, खुशियों के बीच छाया मातम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथीगांव निवासी विनय यादव का विवाह बीते वर्ष 23 मई 2025 को अंबेडकर नगर के खतनीपुर गांव निवासी अंतिमा उर्फ अन्नू से बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ था। परिजनों ने बताया कि शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था। विनय के परिवार में उसके वृद्ध माता-पिता के अलावा बड़े भाई की बेटी सुमन भी साथ रहती थी। लेकिन मंगलवार की सुबह जो हुआ, उसने सबको झकझोर कर रख दिया।
घटनाक्रम: सिर दर्द की शिकायत और फिर खौफनाक कदम
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह अंतिमा ने अचानक सिर में तेज दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद वह आराम करने के लिए अपने कमरे में चली गई। भतीजी सुमन ने बताया कि उसने चाची (अंतिमा) को चाय बनाकर पिलाई, जिसके बाद वह घर के अन्य कामों में व्यस्त होकर नीचे चली गई। इसी बीच पति विनय भी पास के ट्यूबवेल पर भैंसों को बांधने और चारा डालने के लिए निकल गया।
सुबह करीब 9:30 बजे जब सुमन किसी काम से दोबारा ऊपर कमरे की तरफ गई, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दस्तक देने और आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो सुमन ने घबराकर विनय को फोन किया।
दरवाजा तोड़ते ही उड़े होश, पंखे से लटका मिला शव
विनय आनन-फानन में घर पहुंचा और पड़ोसियों की मदद से कमरे की कुंडी तोड़ी गई। जैसे ही दरवाजा खुला, सामने का मंजर देख सबकी चीख निकल गई। अंतिमा का शव कपड़े के फंदे के सहारे पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सरसौल चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की सक्रियता
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का बयान:
“हमें सुबह सूचना मिली थी कि हाथीगांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। मृतका के मायके पक्ष (अंबेडकर नगर) को सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” – तेजवीर सिंह, चौकी प्रभारी सरसौल
