अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आतंकी साया? बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां - NewsKranti

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आतंकी साया? बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

अहमदाबाद एयरपोर्ट (SVPI) पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ईमेल के जरिए परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। CISF और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • धमकी का मोड: ईमेल के जरिए अहमदाबाद एयरपोर्ट को निशाना बनाने का दावा।धमकी का मोड: ईमेल के जरिए अहमदाबाद एयरपोर्ट को निशाना बनाने का दावा।
  • सुरक्षा तंत्र: CISF और अहमदाबाद पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान।
  • सर्च ऑपरेशन: टर्मिनल 1 और 2 समेत रनवे क्षेत्र की भी जांच की गई।
  • कानूनी कार्रवाई: अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज, साइबर सेल एक्टिव।

अहमदाबाद (डेस्क): गुजरात के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार दोपहर प्राप्त हुए इस धमकी भरे संदेश के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और पूरे हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ पर डाल दिया गया।

ईमेल मिलते ही शुरू हुई ‘कमांडो ड्रिल’

एयरपोर्ट प्रबंधन को मिले ईमेल में दावा किया गया था कि टर्मिनल परिसर के भीतर विस्फोटक रखे गए हैं। खतरे की गंभीरता को देखते हुए CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। हवाई अड्डे के प्रवेश और निकास द्वारों को कड़े नियंत्रण में ले लिया गया और ‘क्विक रिएक्शन टीम’ को तैनात किया गया।

यात्रियों की बढ़ी मुसीबत: घंटों तक रुकी रही सामान्य आवाजाही

बम की खबर फैलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के बीच दहशत फैल गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, यात्रियों के सामान की दोबारा जांच की गई और टर्मिनल के संवेदनशील हिस्सों को खाली कराया गया। कई उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉग स्क्वायड की मदद से प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्किंग और कार्गो क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली गई।

- Advertisement -

साइबर सेल खंगाल रही है ईमेल की कुंडली

अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम अब उस ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में यह किसी ‘होक्स कॉल’ या शरारत का हिस्सा लग रहा है, लेकिन हाल के दिनों में देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों को मिल रही धमकियों को देखते हुए प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। अधिकारियों का कहना है कि ईमेल को ‘मास्क्ड आईपी’ के जरिए भेजा गया है, जिसे ट्रेस करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एयरपोर्ट निदेशक ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन रात तक निगरानी जारी रहेगी। गुजरात के अन्य प्रमुख शहरों जैसे सूरत और राजकोट के हवाई अड्डों पर भी एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Share This Article