कानपुर। शहर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कानपुर विद्युत आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड (केस्को) ने 29 जनवरी 2026, गुरुवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘प्लान शटडाउन’ की घोषणा की है。 इस दौरान कई प्रमुख इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली गुल रहेगी। केस्को अधिकारियों के अनुसार, यह कटौती मुख्य रूप से वितरण परिवर्तकों के रखरखाव, पेड़ की टहनियों की छटाई और लाइनों के सुदृढ़ीकरण के लिए की जा रही है。
इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर
शटडाउन का सबसे व्यापक असर कल्याणपुर और बारा सिरोही क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। बारा सिरोही उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले लवकुशपुरम, मोहन गेस्ट हाउस, रतन अपार्टमेंट और शिवली रोड जैसे इलाकों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी。 यहाँ बिजली लाइनों के सुदृढ़ीकरण और यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है。
वहीं, तिलक नगर, खलासी लाइन और आर्य नगर के उपभोक्ताओं को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा。 इस क्षेत्र में आर०पी०एच० न्यू उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले फीडरों पर पेड़ की छटाई का कार्य किया जाएगा ताकि भविष्य में फाल्ट की संभावना कम हो सके。
रखरखाव और तकनीकी सुधार प्राथमिकता
केस्को की इस योजना के पीछे मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देना है। सी०एस०ए० उपकेन्द्र के तहत विष्णुपुरी और आजाद नगर क्षेत्र में सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी ताकि वितरण परिवर्तकों में एच०टी० ड्रॉपर और डी०ओ० फ्यूज सेट लगाए जा सकें。 इसके अलावा, कल्याणपुर के गूबा गार्डन और पनकी रोड जैसे क्षेत्रों में टी०पी०एम०ओ० लगाने के कार्य हेतु दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी。
पिछली घटनाओं से सबक
हाल ही में 28 जनवरी को भी शहर के कई इलाकों जैसे ग्वालटोली, सूटरगंज और इफ्तिखाराबाद में आग लगने और पेड़ गिरने की घटनाओं के कारण घंटों बिजली बाधित रही थी。 आर०पी०एच० ओल्ड उपकेन्द्र में आग लगने से कंट्रोल केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक करने में केस्को की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इन्ही आकस्मिक फाल्ट्स को रोकने के लिए विभाग अब योजनाबद्ध तरीके से रखरखाव पर जोर दे रहा है।
केस्को की उपभोक्ताओं को सलाह: विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बिजली से जुड़े अपने महत्वपूर्ण कार्य शटडाउन के समय से पहले ही निपटा लें। साथ ही, मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से सहयोग करने की अपील की गई है।
