पुलिस द्वारा सट्टे के विरुद्ध की गई कार्यवाही एक आरोपी को किया गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

मध्य प्रदेश :- राजगढ़ जनपद थाना कुरावर
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ एस आर दंडोतिया, एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उप निरीक्षक रामनरेश राठौर, द्वारा जिले में चलाएं जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है|

आपको बता दें कि थाना कुरावर को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से सट्टा लिख रहे व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तगर्त सेमलखेड़ी रोड के पास से गब्बर सैनी पिता रमेश सैनी, उम्र 31 साल निवासी सेमल खेड़ी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी डायरी और 8 हजार 90 रुपए नगद राशि जप्त की गई, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहद मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया| उक्त कार्यवाही में थाना कुरावर से थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, उनि आशा शिलावट,सउनि मेहरबान सिंह कुंभकार, बब्बन ठाकुर, आरक्षक प्रदीप बैरागी, की सराहनीय भूमिका रही|

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article