राजगढ़ जिले की पुलिस टीम के अथक प्रयासों से शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके खिलाफ तीन जिलों में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
वर्ष 2019 में अपराध कर फरार हुआ एक कुख्यात आरोपी पुलिस के शिकंजे में आया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध राजगढ़, सहित शाजापुर, एवं सीहोर, जिले में भी दो दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी द्वारा पशु चोरी सहित वाहन चोरी एवं अवैध शराब के धंधे में लिप्त होकर अपराध करने को ही अपने जीवन यापन का साधन बना रखा था|
कुरावर पुलिस टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कुख्यात अपराधी को पकड़ने में सफलता अर्जित की है|
आपको बता दें कि यह मामला कुछ इस प्रकार है की 30/12/2019 को फरियादी लालवेंद्र सिंह राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत, निवासी ग्राम पीपलखेड़ा ने थाना कुरावर में उपस्थित होकर सूचना दी की दिनांक 29-30 दिसंबर 2019 की रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति कवेलू वाले ग्वाडे से सफेद रंग के कीमती दो बैल चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना में मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर ग्राम खरदोन खुर्द थाना कालापीपल जिला शाजापुर पहुंच कर जांच करने पर ग्राम के पास ही झाड़ियों से बैलों के गले में बंधी रस्सी प्राप्त हुई। साथ ही भूसे में खून एवं गोबर भी प्राप्त हुआ। मौके से प्राप्त भौतिक साक्ष्य बरामद कर फॉरेंसिक विभाग हैदराबाद से जांच कराया गया।
गोवंश की हत्या का भी है आरोप
जांच पर गोवंश का खून एवं गोबर होना पाया गया, तदोपरांत प्रकरण में धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 7,8,9, गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत धाराओं का इजाफा किया गया। मामले में अग्रिम विवेचना के दौरान ग्राम खरदोन खुर्द का कुख्यात अपराधी अशफाक उर्फ मंगूरा, द्वारा उक्त बैलों की चोरी करना एवं निर्दयता पूर्वक उन्हें काटकर विक्रय करना पाया गया। पशुओं को चोरी करने के पूर्व उक्त अपराधी द्वारा स्कॉर्पियो कार एमपी 04 सीसी 1633 से घटनास्थल की रेकी कर गोवंश की चोरी करना पाया गया।
आपको बता दे कि आरोपी अशफाक उर्फ मंगूरा घटना दिनांक से फरार होने से आरोपी की तलाश के भरसक प्रयास किए गए। उसी दौरान तलाश में उक्त स्कॉर्पियो कार एमपी 04 सीसी 1633 को जप्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. आर. दंडोतिया, एवं अनुविभागीय अधिकारी भारतेंदु शर्मा, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, द्वारा टीम गठित कर दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को ग्राम खरदोन खुर्द से आरोपी अशफाक उर्फ मंगूरा पिता लतीफ खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम खरदोन खुर्द थाना कालापीपल जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि आरोपी अशफाक उर्फ मंगूरा के विरुद्ध पशु चोरी अवैध रूप से शराब बिक्री करना एवं शस्त्र रखने के जिला राजगढ़ शाजापुर सीहोर भोपाल मैं करीब दो दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश राठौर, सहायक उप निरीक्षक एम. एस. मेंचन, सहायक उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एम. एस. कुंभकार, आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आर. प्रदीप बैरागी, आर. अनिल परमार, एवं आर. वीरेंद्र मौर्य, की सराहनीय भूमिका रही|
रिपोर्ट: कमल चौहान