राजगढ़(भोजपुर) :: आपको बता दें कि वर्ष 2014 से फरार आरोपी आज हुआ गिरफ्तार, आज थाना प्रभारी भोजपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़, को सूचना मिली की अपराध क्रमांक 161/14 का आरोपी मज्जू निवासी मंदसौर का खिलचीपुर जमानत संबंधित कागजात तैयार करवाने हेतु किसी वकील से मिलने वाला है, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की गई,
सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़, के नेतृत्व में टीम को लेकर खिलचीपुर तरफ रवाना होकर बस स्टैंड एवं तहसील तिराहा तरफ नजर रखते हुए उपस्थित रहे,
आपको बता दें कि सूचना के अनुसार एक व्यक्ति न्यायलय तरफ जाते हुए दिखा जिसको घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुज्जू उर्फ मज्जू पिता मोहम्मद हुसैन, निवासी मुल्तानपुरा जिला मंदसौर का होना बताया,
आपको बता दें कि थाना भोजपुर में आरोपी के विरुद्ध कई अपराध प्रकरण के तहत आरोपी वर्ष 2014 से फरार चल रहा था जिस पर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ कार्यालय से 10 हजार रुपए का इनाम उदघोषित किया गया था, उक्त आरोपी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्रआर. भूपेंद्र सक्सेना, आर. मोहन शर्मा,आर. अभिषेक शर्मा, आर. अमित शर्मा, आर.विनोद,आर.इरसाद,आर.चालक नीरज,आर. प्रदीप जाट, आर. संजीव शिवहरे, म.आर.पूजा, म.आर.सत्यभामा, की विशेष भूमिका रही|
रिपोर्ट :- कमल चौहान