मध्य प्रदेश (ग्राम मोहन) जीरापुर तहसील स्थित ग्राम मोहन के ठाकुर साहब धनसिंह सोनगरा, व उनके सुपुत्र श्यामसुंदर सोनगरा, उर्फ(लाला बना) द्वारा एक अनोखी पहल की गई है, जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए हर वर्ग के लोग जिनकी उम्र 65 साल से अधिक है, जिसमें महिला एवं पुरुष जिनकी उम्र 65 साल से अधिक है, उनको प्रतिमाह नगद पेंशन स्वरूप प्रति व्यक्ति को दो सौ रुपए दिए जा रहे हैं, जिसमें करीब 100 व्यक्तियों को प्रतिमाह लाभ मिल रहा है, उनका कहना है कि इससे उनका मनोबल बढ़ेगा
आपको बता दें कि राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील के ग्राम मोहन में पेंशंस स्वरूप यह पहल कर ठाकुर साहब धनसिंह सोनगरा, द्वारा की गई है|
उनको देखते हुए हो सकता है आगे आने वाले समय मैं और भी किसी गांव में जो व्यक्ति इस काबिल है, और ना किसी से भेदभाव रखते हुए जिनकी उम्र 65 साल से अधिक है, उनको पेंशन स्वरूप राशि प्रदान करने के बारे में कम से कम इंसानियत के नाते सोचेंगे समझेंगे|
ग्राम मोहन के बुजुर्गों ने ठाकुर साहब को धन्यवाद दिया|
रिपोर्ट-कमल चौहान