ढाबलीकला – विश्व स्ट्रोक दिवस पर खिलचीपुर ब्लॉक के हेल्थ और वेलनेस सेंटर ढाबली कला में सीएचओ पूजा गौत्तम व टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्ट्रोक से बचाव और लक्षणों के बारे में जागरूकता और सतर्कता कैसे बरती जाए, इस बारे में बताया।
मेडिकल अधिकारी डॉ आर पिपलोदे ने बताया कि हृदयाघात की तरह ही मस्तिष्क घात भी बेहद गंभीर है। लोगों को इस बीमारी के प्राथमिक लक्षण दिखाई देते ही तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचना चाहिए ताकि स्ट्रोक से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक से बचाव के लिए फास्ट (एफएएसटी) पर ध्यान देना चाहिए। एफ यानी चेहरे में विकार आना, दूसरा हाथ या पैर में कमजोरी आ जाना तीसरा बोलने में मुश्किल होना। इन तीनों परिस्थितियों में व्यक्ति को चौथा टी यानी समय के रहते चिकित्सालय तक पहुंचना चाहिए। गुरुवार को हुए इस इ-व्याख्यान में
कार्यक्रम में डॉ आर पिपलोदे , CHO पूजा गौत्तम व टीम ने अपने विचार रखे और लोगों को मस्तिष्काघात से बचाव और सतकर्ता के लिए जागरूक किया।
रिपोर्ट :- ठाकुर हरपाल सिंह परमार