रायपुर :: दशहरा उत्सव के दौरान युवती का वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मृतक युवक नाम भानू वर्मा 24 वर्ष हैै।
घटना धरसीवा के ग्राम देवरी के राष्ट्रीय राजमार्ग की है। आज शाम मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बिरगांव के एक प्लांट से 6-7 लोग रावण दहन देखने आये थे, इस दौरान मृतक युवक युवतियों का अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिसे लेकर दशहरा समिति के युवकों ने मृतक को मना किया। इसे लेकर मौके पर हाथापाई भी हुई और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। इधर वारदात की सूचना के बाद मौके पर धरसींवा पुलिस पहुंची हुई है। तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की खोज पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट :- प्रकाश झा